


सौरभ सिंह/ अभिषेक पाठक
आज़मगढ़
ताजा मामला थाना जहानागंज ,ग्राम -मुरारपुर खरका का है आज पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगाने आए चंद्रशेखर कनौजिया ने बताया कि हम गरीब धोबी जाति के हैं घर के सामने की सगाई गांव के ही रामावत गॉड सरवन कुमार गौड़ पुत्र गढ़ धर्मों एवं अजीत पुत्र श्याम बिहारी सुनील पुत्र राम अवध जबरदस्ती गड्ढा खोद का शौचालय बना चाह रहे हैं गड्ढा 6 सितंबर 2020 को गड्ढा खोदने के लिए आए लोगों। को मना किया गया तो लाठी डंडा से परिवार के लोगों को मारने लगे शोर सुनकर मेरे पाटीदार मनोज सर्विस सर्वेश और गांव के तमाम लोग आकर बीज बचाओ किए हल्के का अमित यादव सिपाही घर पर आए और धमकी देने लगे और ₹70 की मांग की है मैं गरीब हूं पैसा नहीं दे पाऊंगा उसके दूसरे दिन 27 सितंबर 2020 को सिपाही की शपथ घर के सामने हिट रखवा कर छत पर डलवा दिया गया आज पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.