

कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद में एक दर्जन का चालान
अयोध्याजिलेराज्य October 6, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार
बाबा बज़ार मवई अयोध्या
मवई पुलिस ने आज एक ही गांव में अलग अलग पट्टे की जमीन पर अपने स्वामित्व को लेकर हुए विवाद में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।थाना प्रभारी मवई राम किशन राना ने बताया कि ग्राम नेवरा में काशीराम तथा राम सनेही के बीच रोड के किनारे मिली पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के काशीराम,सर्वेश तथा दूसरे पक्ष के राम सनेही स्वामीनाथ,तथा पप्पू को गिरफ्तार कर लिया।इसी प्रकार हजारी और राम सुरेश के बीच पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने हो गये, दोनों एक दूसरे को मारने पीटने पर आमादा हो गये।सूचना पाकर उप निरीक्षक राम नरेश रावत सिपाही सतीश कुमार,नरेंद्र प्रताप यादव तथा अशोक यादव मौके पर पहुंच कर एक पक्ष के हजारी ,मंगरे,जगरूप,
जगेसर, नत्थू,भुल्लन को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी लोगों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.