

शुरू हो गया श्री रुद्र महायज्ञ
अवर्गीकृत October 6, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या।गोसाईगंज नगर में तमसा तट के किनारे सत्संग घाट शिव मंदिर अधिक मास में श्री रुद्र महायज्ञ प्रथम दिवसीय जल यात्रा गोसाईगंज सत्संग घाट से चलकर श्रृंगी ऋषि धाम सरयू तट से पवित्र जल भरने के बाद शुरू हो गया। श्री रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ विख्यात पंडितों द्वारा सत्संग घाट तमसा तट के किनारे यज्ञशाला में प्रारंभ होगा। यह लगभग 30 सालों से हर पुरुषोत्तममास (अधिक मास) के अवसर पर लोगों के कल्याण के लिए आयोजित किया जाता है जिसमें अबकी बार कोविड-19 को देखते हुए श्री राम कथा का आयोजन स्थगित कर दिया गया। श्री रूद्र महायज्ञ कार्यक्रम को लेकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए यह सारे आयोजन किए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी नेता पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पराग ने संयुक्त रूप से दी
No comments so far.
Be first to leave comment below.