

कटी माइनर को बंद कराने की मांग
अयोध्याजिलेराज्य October 5, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ बिकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के सहनी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता नहर प्रखण्ड अयोध्या को ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर उक्त जगह जगह कटी नहर को बांधकर नहर की सफ़ाई कराकर पानी निकासी की
व्यवस्था सुव्यवस्थित कर किसानों की फसल बचाने की मांग की है।यह मामला विकास खण्ड रुदौली के ग्राम सभा सहनी का है।
ग्राम सहनी के प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड अयोध्या को आनलाइन शिकायती पत्र देकर मांग की है कि ग्राम चौधरी का पुरवा के पास से बड़ी नहर से निकलकर गई माइनर को ग्राम सिधौना के पास रोक दिया गया है।उक्त माइनर नहर सहनी गांव के पास थोड़ी थोड़ी दूरी पर लगभग चार जगह से कटी हुई है जिससे उक्त माइनर में नहर का पानी ग्राम सभा साहनी व आँसूमऊ आदि गांवों किसानों के खेतों में भर गया है जिससे किसानों की लगभग तैयार धान की फसल पूरी तरह से पानी मे डूब गई है और किसानों की धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है तथा किसानों के खेतों में लगी गन्ने की फसल का भी काफी नुकसान हो रहा है।उक्त माइनर नहर सहनी गांव के आगे सफाई कार्य न होने से माइनर के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे माइनर का पानी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है और भविष्य में आने वाली गेहूं की फसल को भी नष्ट कर देगा।
यही समस्या किसानों को खाए जा रही है ।उक्त प्रकरण को लेकर ग्राम प्रधान सोहन, सहित पाटनदीन यादव,राकेश कुमार वर्मा, त्रिभुवन लोधी,भगीरथ यादव,अशोक कुमार,रमेशकुमार,जसकरन,रामनरेश,रमेश निषाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड अयोध्या को आनलाइन शिकायती पत्र देकर ग्राम सभा सहनी के पास कटी माइनर को बंद कराकर उसकी सफाई कराने की मांग की है जिससे भविष्य में क्षेत्र के किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।अगर किसानों की फसलों को बचाया न गया तो किसानों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा।शिकायतों उपरांत भी समस्या के निराकरण को कौन कहे अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ उचित कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.