


गोसाईगंज ।नवरात्र शुरू होने में होने मे पखवारा बचा है।जैसे जैसे दुर्गा-पूजा की तिथि नजदीक आती जा रही है,वैसे वैसे दुर्गा प्रतिमा बिठाने वाली पूजा समितियों में हलचल तेज होती जा रही है।सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाये बैठेंगी, या नही बैठेगी इसको लेकर संशय बरकरार है।जिसके कारण केंद्रीय दुर्गा-पूजा समिति के पदाधिकारी भी कुछ बोलने की स्थित मे नही है।उनका कहना है सार्वजनिक स्थलो पर दुर्गा प्रतिमाये बैठने को लेकर सरकार से या जिलाधिकारी की तरफ से अभी तक कोई ऐसी गाइडलाइन नहीं जारी की गयी है जो गोसाईगंज पूजा समितियों को बताया जा सके।इस बारे मे गोसाईगंज केंद्रीय दुर्गापूजा समिति अध्यक्ष हेमंत कसौधन ने कहा कि जब तक ऊपर से कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आ जाती। तब तक संशय बरकरार रहेगा। समिति के जिला पदाधिकारी लगातार जिलाधिकारी के संपर्क में है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.