

मवई चौराहे पर दुकान लगवाने की माँग
अवर्गीकृत October 5, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
मवई ब्लाक के ग्राम सिपहिया कोटवा निवासी आनन्द शुक्ला ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया कि मवई ब्लाक अन्तर्गत मवई चौराहे से मवई जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर पिच मार्ग के चौडीकरण के नाम पर अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें सडक के किनारे
बने गृह स्वामियों दुकानदारों के मकान दुकान के साथ-साथ फुटपाथ पर रोजगार कर रहे करीब 200 से अधिक फुटपाथियो की दुकान उजाड दी गयी ! जिससे उन परिवारों में
वर्तमान समय रोजी रोटी का संकट आ गया है, कोरोना वायरस महामारी के
चलते पहले से ही गरीब
अस्तर के छोटे-छोटे
दुकानदार परेशान है ऊपर से लोकनिर्माण विभाग की इस कार्यशैली से गरीब परेशान हो गया !
श्री शुक्ला द्वारा बाई चौराहा वह मवई मार्ग पर पुजारी लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर उजाड़ी गई दुकानों को कहीं व्यवस्थित तरीके से पुनः लगवाए जाने की पुरजोर मांग की गई है
जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों जागरूक नागरिकों ने लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों सहित उप जिलाधिकारी रुदौली
विपिन कुमार सिंह से मवई चौराहा पर गरीब व झुग्गी झोपड़ी वाले दुकानदारो को मार्ग की सीमा से परे अपनी -अपनी दुकान रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति लगाए जाने का आग्रह किया गया है
No comments so far.
Be first to leave comment below.