

जमीन विवाद मे हुई मारपीट आधा दर्जन लोगो का हुआ चालान
अयोध्याजिले October 5, 2020 Times Todays News 0

अनिल कुमार
रौजागांव अयोध्या मवाई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव मे जमीन विवाद को लेकर एक महिला ने दर्जनों लोगों के खिलाफ घरमे घुसकर मार पीट करने व जातिसूचक गाली देने का अरोप लगाते हुए शिकायती पत्र थाना अध्यक्ष को दिया पीडित ब्रह्म देई पत्नी माता फेर द्धारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप हैं कि गाँव निवासी राम फकिरे लल्लू यादव हनिफ राम मिलन बंशी सहित लोग गुटबाजी करके हमारे घर पहुँचें और भद्धी भद्वी गालियां व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी साथ ही महिला ओ के साथ अश्लील हरकते भी कि गई विरोध करने पर रीता पत्नी अमर नाथ कमलेश कुमारी पत्नि राम सुरेश व कलावती पत्नि सत्रोहन समारा पत्नि राम अचल मुर्ति देवी पत्री सत्रोहन को गम्भीर चोट आई जाते जाते दबंगों कहा कि अगर शिकायत करोगे तो जान से मार देगे अोर जातिसूचक अब शब्दों का भी प्रयोग किया जिससे प्रार्थनी भयभीत है और कभी भी अप्रिय घटना होने की अशंका जहिर कर रहा हैं पीडिता ने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपियों का शन्ति भंग की अशंका में चालान कर दिया लेकिन महिलाओ से अभ्रद व्यहार करने जातिसूचक गाली देने की धारा मे मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं मामले को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिससे दोनों पक्षो को शांति भंग में चालान किया गया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.