प्रदेश में बदतर हो गए हैं हालात :लीलावती प्रदेश में बदतर हो गए हैं हालात :लीलावती
नीलेश विश्वकर्मा अयोध्या-समाजवादी पार्टी की चौपाल ग्राम सभा जलालाबाद प्रधान संतोष मौर्य की अध्यक्षता एवं संचालन मनोज मौर्य ने किया मुख्य अतिथि सदस्य विधान... प्रदेश में बदतर हो गए हैं हालात :लीलावती

नीलेश विश्वकर्मा

अयोध्या-समाजवादी पार्टी की चौपाल ग्राम सभा जलालाबाद प्रधान संतोष मौर्य की अध्यक्षता एवं संचालन मनोज मौर्य ने किया मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के कारण सभी जात धर्म के लोग परेशान हैं हालात बद से बदतर हो गया है श्रीमती कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि सरकार ने संकल्प लिया था की बेटी बचाएंगे परंतु दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि रातो रात बेटियों को जला दिया जा रहा है आखिर में ऐसी कौन सी मजबूरी थी ? हाथरस में बेटी को परिवार से भी नहीं मिलने दिया गया बेटी तो बेटी ही होती है उसका कोई जात नहीं है नहीं उसका कोई धर्म है बेटी बेटी है पूरे प्रदेश की बेटियां डरी और सहमी हुई है पता नहीं कब कौन सी बेटी हबस एवं हत्या की शिकार हो जाए सरकार गुंडा माफियाओं अपराधियों पर अंकुश लगाने में ना काम है पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने बेटियों को बचने के लिए बहुत से उपाय किए थे जो यह सरकार ने बंद कर दिया श्रीमती कुशवाहा ने सपा संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव जी एवं सभी संस्थापक पार्टी के पदाधिकारियों को 28 वर्ष पूरे होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में लूट हत्या डकैती व दुष्कर्म की घटनाओं का टांडव हो रहा है और सरकार के लोग अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम है उन्होंने कहा कि सरकार में अपराधियों का बोलबाला है। चौपाल में रामबालक मौर्य सत्य प्रकाश राहुल यादव ओमप्रकाश मौर्य कृपा नंद प्रजापति राजेंद्र यादव सतीश यादव राम शब्द यादव आदि लोगों ने चौपाल को संबोधित किया संकल्प लिया कि 2022 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी गांव में चौपाल लगेगा।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *