

विनय कटियार का जोरदार स्वागत
अयोध्याजिले October 4, 2020 Times Todays 0

सुनील कुमार
अयोध्या
रुद्र प्रकाश वर्मा की अगुवाई मे रानी मऊ चौराहा पर किया गया स्वागत रौजागांव अयोध्या विधानसभा रूदौली क्षेत्र के रानी मऊ चौराहा पर बाबरी मस्जिद बिध्वंस मामले मे बरी होने के बाद रामनगरी अयोध्या मे प्रथम अगमन पर भाजपा के फायर ब्राड नेता का जोरदार स्वागत किया गया जानकारी के अनुसार रूदौली विधान सभा श्वेत के नेशनल हाईबे अयोध्या सीमा रानी मऊ चौराहा पर फायर ब्राड नेता विनय कटियार का बाबरी विध्वांस. मामले पर बरी हो जाने के बाद कार्य कर्ता ने जोरदार स्वागत किया इस स्वागत कार्य कम्र मे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे लोगो की भीड़ देखकर कटियार ने सभी का हाथ जोड कर अभिवादन स्वीकार किया यह कार्य कर्ता अमर चन्द्र पटेल इन्टर कालेज के प्रबन्धक व भाजपा के वरिष्ट नेता रुद्रप्रकाश वर्मा की अगुवाई मे किया गया इस मौके पर आदिनाथ मिश्रा मनोज कुमार मिश्रा राम तीरथ यादव संतोष जयसवाल अन्य लोग मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.