

नेशन बिल्डिंग अवार्ड से विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को किया गया सम्मानित
अयोध्याजिले October 4, 2020 Times Todays 0

अयोध्या
सोशल एक्शन फॉर नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) की ओर से शुक्रवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में नेशन बिल्डिंग अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला संस्कृति, खेल, समाजसेवा व व्यवसाय से जुड़े 40 विभिन्न सम्भ्रांत व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि जीवन में सरल होना बेहद कठिन होता है, जबकि कठोर होना बेहद सरल है। महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री ने अपनी सरलतम जीवन शैली से सभी को प्रभावित किया है। गांधी जी स्वयं में विशिष्ट थे। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग प्रयास करते हैं लेकिन परिणाम की चिंता नहीं करते हैं। समारोह अध्यक्ष पद्म श्री मोहम्मद शरीफ ने सभी को सर्वधर्म भाव पैदा करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि रहे डॉ.वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कर्म के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह संयोजक श्रीकांत द्विवेदी ने अतिथि स्वागत व राष्ट्रीय सलाहकार अनूप मल्होत्रा ने संस्था परिचय प्रस्तुत किया तथा संचालन विवेकानन्द पाण्डेय ने किया। समारोह का आरम्भ मां सरस्वती, महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। संस्था अध्यक्ष डॉ.स्वदेश मल्होत्रा, संयोजक श्रीकांत द्विवेदी, सचिव भारती वैश्य, अनूप मल्होत्रा व अनिल मल्होत्रा ने बुके भेंट कर स्वागत किया। कवियत्री पूजा यक्ष ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्र अक्षत कोरवानिया ने बापू भजन और अनुपमा रस्तोगी ने भजन व कार्तिक मल्होत्रा ने देशगीत प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह की ओर से सभी को पौधों का वितरण किया गया। समारोह कोर कमेटी सदस्य डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी व ब्रिजेन्द्र कुमार दूबे को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में संस्था की अध्यक्ष डॉ. मल्होत्रा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जनार्दन पाण्डेय,डॉ मंजूषा मिश्रा,डॉ प्रियंका तिवारी,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,मो.सईद, पंकज श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, गिरीश चन्द्र वैश्य,गौरव सिंह,शिवकरन सिंह,उत्तम बंसल,विवेक जैन,कनक चक्रधर,ध्रुव अवस्थी,अरविंद अग्रवाल,डॉ वेद प्रकाश द्विवेदी,बरसाती राही, देवनारायण सिंह,मो इरशाद,दीपसुधा, वन्दना पाण्डेय,ज्योति मल्होत्रा,अंजलि गुप्ता,सुनैना आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.