

प्रदेश मे सपा की सरकार बनना बहुत जरूरी: गंगा सिंह यादव
अयोध्याजिलेराज्य October 3, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 3 अक्टूबर 2020। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने आज यहां कहा कि भाजपा के कुशासन और अत्याचार से छुटकारा पाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनना बहुत जरूरी है । समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर नवगठित सपा जिला कमेटी की पहली मासिक बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करते हुए सपा सरकार बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने की आवश्यकता है। श्री यादव ने कहा कि बूथ प्रभारी से लेकर सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। जिला महासचिव बख्तियार खान ने बैठक का संचालन करते हुए कहा की पदाधिकारी बनाने के पहले निर्धारित प्रोफार्मा पर बनने वाले पदाधिकारियों का विवरण जिला कार्यालय पर देना आवश्यक है ।जिला महासचिव ने कहा कि सिर्फ फेसबुक पर घोषित होने वाले पदाधिकारियों को मान्यता नहीं दी जा सकती, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि कोई पदाधिकारी लगातार तीन बैठकों में उपस्थित नहीं होता है तो पार्टी संविधान के अनुसार वह संगठन से अवमुक्त हो जाएगा। पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज नवगठित सपा जिला कमेटी की पहली मासिक बैठक में पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने बताया कि आज कार्यक्रम में सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों को समाजवादी पार्टी की टोपी और अंगोछा देकर उनका स्वागत लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड, एजाज अहमद, रामसुंदर यादव, ईश्वर लाल वर्मा, जगन्नाथ पाल ,सचिव असद अहमद, चौधरी बलराम यादव, राम बहादुर यादव, श्रीमती रोली यादव ,जयप्रकाश यादव, मुईज अहमद ,मोहम्मद रईस खान, केशव राम तिवारी, वसी हैदर गुड्डू ,श्रीनाथ निषाद, अजय विश्वकर्मा, अंसार अहमद, रामदास यादव ,राम लहू यादव, छोटे लाल यादव ,साहब अख्तर, सरफराज नसीरउल्लाह ,शैलेंद्र यादव, शंभू नाथ सिंह दीपू ,राम सिंह ,पावन यादव, प्रकोष्ठो के अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ,राशिद जमील, मोहम्मद शुऐब खान, जय सिंह यादव, रामानंद यादव, त्रिभुवन प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष सिया राम निषाद, छोटे लाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पटेल, गया प्रसाद यादव, अजय कुमार वर्मा, रामचंद्र रावत, विंध्याचल सिंह, तरजीत गौड आदि मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.