

उचित दर विक्रेता के चयन के लिए बैठक
अयोध्याजिलेराज्य October 3, 2020 Times Todays 0

अनुज यादव
चहोडाघाट अंबेडकरनगर –शनिवार को जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर महुवर में उचित दर विक्रेता के चयन के लिए आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसमें समूह के सदस्यों का आवेदन लिया गया।बता दें कि रामनगर महुवर प्रथम के उचित दर विक्रेता महेंद्र यादव का अनुबंध पत्र बीते दिनों निरस्त कर दिया गया था और वितरण के लिए रामनगर द्वितीय के उचित दर विक्रेता की दुकान से सम्बद्ध किया गया था,जिसके बाद दुकान रिक्त चल रही थी।इसी बीच जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर ग्राम पंचायत में शनिवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कैलाशी देवी ने किया।उचित दर विक्रेता के चयन के लिए तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव एडीओ आईएसबी हरिशचंद्र कौशिक ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप कुमार अरुण कुमार रवि पटेल विकास की मौजूदगी में बैठक शुरू हुई।उचित दर विक्रेता के लिए गांव के अलग-अलग समूह के दो सदस्य सामने आए।स्वयं सहायता समूह काली की ओर से महिमा व स्वयं सहायता समूह खुशी से प्रियंका ने उचित दर विक्रेता के लिए आवेदन किया।बता दें कि शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता के चयन में समूह को वरीयता दी जा रही है।दोनों आवेदक पर विचार करने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर उचित दर विक्रेता का चयन किया जाएगा। इस मौके पर रोजगार सेवक अजय यादव सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनीष यादव जमुना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.