


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ मवई थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सैदपुर के अंतर्गत एक गांव में युवक-युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।मामला मारपीट तक पहुंचता इससे पहले सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने पकड़ लाई। जहां पुलिस ने
सराहनीय सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर
आपसी मनमुटाव व पनपे विवाद को शांत कराया।
मामला सैदपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव का है।पुलिस के मुताबिक इस गांव की एक किशोरी का काफी समय से गांव के ही एक युवक प्रेम प्रसंग चल रहा था।किशोरी अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी की जिद करने लगी।किशोरी के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वह प्रेमी के घर पहुंच गएऔर इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में
कहा-सुनी ,बाद -विवाद होने लगा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
112 डायल पुलिस युगल प्रेमी को थाने पकड़ लाई।पुलिस ने प्रेमी युगल के माता पिता को थाने बुलवाया और घंटों चली पंचायत के बाद ग्राम प्रधान दिनेश पांडेय की मौजूदगी में पुलिस की
सराहनीय सूझबूझ ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि लड़की लड़का नाबालिग थे।इस कारण ग्राम प्रधान कि मौजूदगी में आम सहमति से दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया।उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने की हिदायत दी गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.