

पाक्सो एक्ट में वांछित गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य October 3, 2020 Times Todays 0

मोहित उपाध्याय
बीकापुर अयोध्या/ कोतवाली पुलिस ने घर से लापता हुई करीब 13 वर्षीय किशोरी को दो आरोपियों के साथ 9 दिन बाद खजुरहट तिराहा के पास से किया बरामद।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी 22 सितंबर की शाम घर से अचानक लापता हो गई थी। किशोरी के अचानक लापता हो जाने के मामले में तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव के ही निवासी चार आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, गाली गलौज और फोन से धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया था। लापता किशोरी को खजुरहट तिराहा के पास से दो आरोपियों गुड़िया निवासी नंदरौली कोतवाली बीकापुर एवं राम कुमार कुशवाहा निवासी गडारी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के साथ बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव थाना को0 बीकापुर के कुशल नेतृत्व मे बीकापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खजुरहट चौराहे से मु0अ0स0 708/20 धारा 363/376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट का अभियुक्त चन्द्रभान यादव पुत्र नन्दकुमार यादव नि0 असरेवा थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम एसएचओ इन्द्रेश कुमार यादव .का0 अनुज सिह .का0 रामप्रवेश .का0 सुरजीत सिह शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.