

फंदे से लटका मिला युवक का शव
जिलेबस्ती October 1, 2020 Times Todays 0

एसएन दुबे
बस्ती
पुरानी बस्ती। कोतवाली थाने के जिगना गांव में 24 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार दोपहर उसका शव घर के अंदर फंदे से लटका पाया गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि जिगना निवासी रामचंद्र मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। उनके दो बेटों और तीन बेटियां थीं। बड़ा बेटा और बहू भी मुम्बई में ही जॉब करते हैं।
उनका दूसरे नम्बर का 24 वर्षीय पुत्र दीपचंद अपनी मां और दो बहनों
के साथ घर रहता था।कोतवाल के मुताबिक 10 दिन पहले दोनों बहनों को साथ लेकर उसकी मां मायके गई हुई थी। दीपचंद घर पर अकेला था। मंगलवार को दिन में 11:00 बजे तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। जंगले से झांककर देखा तो घर के अंदर दीपचंद का शव लटका पाया गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत के कारणों की छानबीन में जुट गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.