


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
रामकोला थाना क्षेत्र के भठही बुजुर्ग टोला विशुनपुरा में बुद्धवार की शाम 5 बजे गन्ने के खेत मे 6 वर्षीय नौनिहाल के शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुची रामकोला पुलिस शव के साथ परिजन को अपने साथ थाने लाई और परिजनों के दबाव में मृतक के पिता के तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 5 बजे के करीब ग्राम -भठही बुजुर्ग टोला विशुनपुरा के गन्ने के खेत मे 5 वर्षीय अबोध बालक राजन पुत्र शारदा चौहान का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना स्थल पर पहुँचे ग्रामीण और परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पर थानाध्यक्ष रामकोला एवं हल्का दरोगा दिग्विजय सिंह परिजनों को समझाने बुझाने लगे लेकिन रामकोला पुलिश के देर से पहुँचने पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव देने से मना कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस असहाय दिखी ।केस दर्ज करने के आश्वाशन पर पुलिस शव के साथ परिजनों को थाने लायी, पीछे -पीछे सैकड़ो ग्रामीण थाने पहुँच गये और नामजद मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाने लगे।पुलिस परिजनों से तहरीर लिखने की बात कहकर थाने की गाड़ी से शव को लेकर पोस्टमार्डम के लिए ले जाने लगी। परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को थाने के गेट के बाहर घेर लिए और गाड़ी से शव को खींच लिएऔर जिद पर अड़ गए जब तक मुकदमा दर्ज नही होगा शव को जाने नही देगे। छीना झपटी का दौर देर रात 9 बजे तक जारी रहा। इसी बीच पहुँचे सी ओ खड्डा शिव स्वरूप पहुँचे और आंदोलित परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा- बुझा कर संतुष्ट किया और रामकोला पुलिस पिता शारदा चौहान के तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि भगवंत गोविंद राव, लल्लू उर्फ बबलू एवं उदित पर हत्या की धारा 302,201 पंजीकृत कर लिया। इसके बाद शव को रात में ही सी ओ के सन्तुष्टि करने बाद परिजन एवं ग्रामीण अंत्यपरीक्षण हेतु जाने दिए।मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस तत्परता दिखाई और दो आरोपितों को धर दबोचा। घटना की सूचना लेने जा रहे पत्रकारों को गेट परपुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। बृहस्पतिवार की सुबह परिजन और ग्रामीण फरार आरोपित को गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.