

सीडीओ व सीएमओ ने सीएचसी दुदही का निरीक्षण किया
कुशीनगरजिले October 1, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
गुरूवार को सीडीओ व सीएमओ ने सीएचसी दुदही का निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत सीडीओ ने कहा की संचारी रोग उंमूलन में स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी जिम्मेदारी शासन ने दिया है।एएनएम, आशा कार्यकर्ती, आशासंगनी इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए गांव में घर घर जाकर जागरूक करना होगा।तभी इस बीमारी को समाप्त करने में
सफलता मिलेगी। सीएमओ डाॅ एनपी गुप्ता ने कहां कि मच्छरों के काटने से संक्रमण के बाद विषाणु मनुष्य के मस्तिक एवं रीढ़ की हड्डी सहित केंद्रीय नाड़ी तन्त्र में प्रवेश कर जाते है। कहा कि शुरूआत में फ्लू जैसी बीमारी के लक्षण के साथ बुखार आना, ठंड लगना, थकान महसूस होना, सिर दर्द, उल्टी आना तथा घबराहट हो सकती है। इलाज के अभाव में आगे चलकर उपरोक्त लक्षण 30 प्रतिशत से अधिक होने पर इंसेफ्लाइटिस का रूप धारण कर सकता है।इसके लिये विभाग जागरूकता अभियान चला रखा है।
सीएचसी प्रभारी डाॅ एके पांडेय ने कहां कि गांवों में जागरूकता अभियान, जागरूकता रैली, नाटक मंचन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता रैली को सीडीओ ने झंडी दिखाकर रवाना किया।उसके बाद सीएचसी के लेबर रूम और इंसेफेलाइटिस वार्ड का निरीक्षण कर सीएमओ को प्रयाप्त मात्रा में दवाओं के उपलब्ध कराने का आदेश दिया।उसके बाद बांसगांव के जमुआन में स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर अपनी कोरोना जांच करवाई।
बीडीओ विवेकानंद मिश्र,एडीओ रामविलास गोड़, डा संदीप,डा विजेन्द्र, डा सुबाष यादव, डा श्रीप्रकाश डा रीता बर्मा,चीफ फार्मासिस्ट,विजय तिवारी सहित आदि मौजूद रहें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.