

पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट की दुरुस्ती का काम शुरू करने का निर्देश
कुशीनगरजिले October 1, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन की सक्रियता बढ़ चली है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार ने ब्लॉक सभागार में सभी बीएलओ की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।उक्त संबंध में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार तहसीलदार खड्डा डॉ एसके राय बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट की दुरुस्ती का काम करने के लिए सभी बीएलओ की बैठक बुलाई गई है जिसमें निर्देश दिया गया है कि मरे हुए मतदाताओं का नाम सूची से बाहर कर दें एवं 18 बरस की उम्र जो लड़के और लड़कियां प्राप्त कर लिए हो उन्हें मतदाता सूची में शामिल करें साथ ही मतदाता सूची में जिसका नाम गलत छपा है उसका भी सुधार करें इसके लिए सभी बीएलओ डोर टू डोर जाकर सर्वे करें और उसकी रिपोर्ट तहसील खड्डा पर दें। सभी लेखपाल बीएलओ टीम के सुपरवाइजर बनाए गए हैं इस मौके पर उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार तहसीलदार खड्डा डॉ एसके राय नायब तहसीलदार खड्डा रवि कुमार यादव अशोक कुमार सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.