


अयोध्या 01 अक्टूबर । वर्तमान मे कोरोना महामारी की भयावहता को देखते परम्परागत रूप से जनपद मे होने वाली रामलीलाओ का मंचन किस प्रकार हो इस विषय पर चौक स्थित लल्ली देवी गेस्ट हाउस मे केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत के संयोजन मे समस्त रामलीला समितियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे समस्त रामलीला समितियों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार ही रामलीलाओ का आयोजन किया जाएगा। बैठक मे उपस्थित फतेहगंज रामलीला के प्रेमनाथ राय, चौक के कन्हैया अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल एवं श्याम नारायण अग्रवाल, साहबगंज के अशोक सिंह, कोठापार्चा के आशीष महेन्द्रा, राजेन्द्र सिंह वैभव एवं रामजी सोनी, हैदरगंज के राजन गुप्ता, वजीरगंज के ऋषिकेश मौर्या एवं शंकरगढ़ के शिवकुमार तथा सिविल लाइन के पदाधिकारियों ने सामूहिक निर्णय लिया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव के प्रारम्भ मे मात्र गणेश पूजन तत्पश्चात रामायण के विभिन्न प्रसंगो का पाठ करते हुये रावण वध एवं राजगद्दी का ही आयोजन समस्त नियमो का पालन करते हुये सांकेतिक रूप से किया जाएगा । प्रमुख संरक्षक व पूर्वपालिकाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि रामलीला समिति के पदाधिकारियो एवं कलाकारो की संख्या तथा टेंट, लाइट, साउण्ड आदि की व्यवस्था देखने वालों की संख्या मिलाकर ही काफी हो जाती है जिससे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने मे कठिनाई हो सकती है इसलिए इस वर्ष सांकेतिक रूप से ही रामलीलाओ का आयोजन कराना एकमात्र विकल्प है । प्रभारी प्रेमनाथ राय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना अत्यन्त आवश्यक है।उपरोक्त जानकारी देते हुए केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि बैठक मे केन्द्रीय समिति के पुलिस समन्वयक जे0 एन0 चतुर्वेदी, वरिष्ठ पदाधिकारी केशव बिगुलर, शिव जी गौड़, सुप्रीत कपूर, राजू जायसवाल, अखिलेश पाठक, बजरंगी साहू, रोहिताश्व चंद राजू, रंजीत शर्मा, रविकान्त आर्य, अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.