

शहीद सैनिक की मूर्ति स्थापित करने की मांग
अयोध्याजिलेराज्य October 1, 2020 Times Todays 0

अयोध्या 1 अक्टूबर 2020। समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामानंद यादव ने शहीद सैनिक राम प्रसाद यादव के नाम से स्थापित पार्क के सौंदर्यीकरण व उस स्थल पर शहीद सैनिक के मूर्ति को स्थापित करने की मांग उठाते हुए प्रशासनिक अफसरों से मिलकर इस मांग को पूर्ण कराने की बात कही है। सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामानंद यादव ने बताया कि ग्राम अब्बू सराय के गाटा संख्या 182 के अंश भाग में शहीद सैनिक राम प्रसाद यादव के नाम से स्थापित पार्क के सुंदरीकरण कराने के साथ-साथ उनके नाम का प्रेरणादाई बोर्ड भी वहां लगना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि शहीद पार्क की स्थापना के लिए स्थानीय प्रशासन ने ग्राम अब्बू सराय परगना मगलसी तहसील सदर जिला अयोध्या स्थित गाटा संख्या 182 का अंश भाग नजरी नक्शा लगाते हुए प्रस्तावित किया गया था,क्षेत्रीय तहसीलदार व उप जिला अधिकारी की संस्तुति पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना ने उक्त स्थान पर शहीद पार्क के स्थापना के लिए अनापत्ति भी प्रदान किया है ।उनका कहना है कि शहीद राम प्रसाद यादव के नाम से उक्त स्थान पर पार्क भी स्थापित हो चुका है वर्तमान में उसके सुंदरी करण के साथ उनके नाम व कार्यों का प्रेरणादायी बोर्ड लगाने की आवश्यकता है ।सैनिक प्रकोष्ठ के ही कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार यादव ने कहा है कि इस स्थान पर शहीद राम प्रसाद यादव की मूर्ति भी स्थापित की जानी चाहिए, क्योंकि वहां पहले से ही मूर्ति के लिए प्लेटफार्म बनाया जा चुका है इसलिए मूर्ति लगाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सैनिकों को लेकर कई योजनाएं चलाई गई थी ऐसे में शहीद राम प्रसाद यादव के नाम पर बने पार्क का सौंदर्यीकरण व उनकी मूर्ति लगाने से जिले का नाम और रोशन होगा। इस अवसर पर राजेश कुमार महेश कुमार रामपाल अंसार अहमद बब्बन शक्ति जयसवाल राकेश यादव आदि लोग मौजूद थे l
No comments so far.
Be first to leave comment below.