

सरकार समर्थित प्रत्याशियों का शिक्षक एमएलसी चुनाव में समर्थन नहीं-उदयराज मिश्र
अयोध्याजिलेराज्य October 1, 2020 Times Todays 0

हिमांशु तिवारी
अम्बेडकरनगर।भाजपा नीत केंद्रीय सरकार द्वारा पूर्व में शिक्षकों एवम कर्मचारियों की पेंशन समाप्त करने तथा फिर अनिवार्य जीवन बीमा बन्द किये जाने औरकि वर्तमान में हजारों तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं से खिलवाड़ करने वाली प्रदेश सरकार के समर्थन से शिक्षक एमएलसी चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों का समर्थन माध्यमिक शिक्षक संघ नहीं करेगा।ये ऐलान आज माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र ने किया।
ध्यातव्य है कि गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र के शिक्षक विधायक का चुनाव अगले कुछ महीनों में होना सम्भव है।जिसे लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों व राजनैतिक दलों ने अभी से चुनाव प्रचार छेड़ रखा है।दिलचस्प बात तो ये है कि वाराणसी खण्ड शिक्षक क्षेत्र से एक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भाजपा समर्थित प्रत्याशी बनकर मैदान में हैं।जिससे उनके गुट का गठबंधन कमोवेश पूरे प्रदेश में भाजपाई रंग में रंग सा गया है।जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस बाबत उक्त शिक्षक नेता ने जिले के सभी माध्यमिक,राजकीय,संस्कृत,मदरसा और महाविद्यालयों के शिक्षकों से आह्वाहन किया है कि शिक्षा जगत के कल्याण हेतु किसी भी सूरत में कभी भी राजनैतिक दलों और उनके समर्थित प्रत्याशियों को वोट कदापि न दें।उन्होंने चुनाव में सिर्फ और सिर्फ शिक्षक हितैषी प्रतिनिधि तथा जो तदर्थ शिक्षकों के हित हेतु सरकार से बाहें दो चार करने की स्थिति में हो,उसे ही मत देने की बात कही है किंतु अभी से किसी प्रत्याशी के समर्थन की कोई घोषणा नहीं की है।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ,शर्मा गुट के संस्थापक सदस्य और रिटायर्ड शिक्षक आचार्य हरिहर नाथ मिश्र ने भी शिक्षकों से आह्वाहन किया कि जिस सरकार में शिक्षक पीड़ित हों,उसके समर्थित प्रत्याशी को कत्तई वोट न दें अन्यथा मिलने वाली सुविधाएं भी छिनने में देर नहीं लगेगी।उन्होंने पुरानी पेंशन और तदर्थ विनियमितीकरण की आवश्यकता बताते हुए अबिलम्ब समाधान किये जाने की मांग के साथ साथ शिक्षकों से एकजुट और एकमत रहने की अपील की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.