

निजीकरण के फैसले के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय आह्वान पर जनपद के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया और मशाल जुलूस निकाला
आजमगढ़जिले September 30, 2020 Times Todays News 0

सौरभ सिंह /अभिषेक पाठक
आजमगढ़- निजीकरण के फैसले के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय आह्वान पर जनपद के कर्मचारियों ने भी हाइडिल से मशाल जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण किये जाने के विरोध में चलाया जा रहा कर्मचारियों का आंदोलन मंगलवार को और तेज हो गया। निजीकरण के फैसले के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय आह्वान पर जनपद के कर्मचारियों ने भी हाइडिल से मशाल जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। मशाल जुलूस सिधारी हाइडिल कालोनी से निकलकर मऊ रोड शंकर जी की मूर्ति , सिधारी पुल रैदोपुर, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा और इसके बाद यह जुलूस कलेक्ट्रेट भवन से होते हुए वापस हाइडिल कालोनी में आकर समाप्त हो गया। मशाल जुलूस के दौरान कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा। कार्यक्रम संयोजक प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निजी हाथों में सौंपने के फैसले पर तेजी से आगे कदम बढ़ा रही है। जिसके कारण प्रदेश भर के विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत जगह-जगह विरोध सभा कर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया। इसके अलावा कर्मचारी जन जागरण का भी कार्यक्रम कर रहे है। निजीकरण के विरोध में और सरकार की हटर्धिर्मता के कारण सभी संगठनों के सदस्य प्रदेश भर में मशाल जुलूस निकालकर विरोध किये। कहा कि यदि सरकार निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेती है तो समस्त विद्युत कर्मचारी 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे। मशाल जुलूस में इंजी निखिल शेखर, जयशंकर वर्मा, इंजी आशुतोष, इंजी चंदन यादव, राजनरायन सिंह, जयप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.