

लापरवाही ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को बढ़ावा दिया
अयोध्याजिलेराज्य September 30, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
मास्क पहनना है अति आवस्यक हो गया है इसमें तनिक भी लापरवाही व्यक्ति और समाज को नुकसान पहुंचा सकता है, इधर शासन द्वारा जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अनलॉक डाउन में भी बहुत सारी रियायत बरतते हुए काफी छूट दिया गया परन्तु लोगों ने आदेश को नजरअंदाज करते हुए लापरवाही बरती गई इसी लापरवाही ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को बढ़ावा दिया बताते चलें की बीते सप्ताह में अदालते आलिया (उच्च न्यायालय) द्वारा पारित आदेश में मास्क पहनना प्रत्येक व्यक्ति के लिए अति आवश्यक कहा गया जिसके परिणाम स्वरूप पिछले दो दिनों में जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह हरकत में आया जिसके परिणाम स्वरूप बीते दो दिनों में 2795 लोगों का मास्क न पहनने के जुर्म में चालान किया दो
दिनों में फैजाबाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ने प्रथम दिन 1625 व्यक्तियों तथा दूसरे दिन 1170 व्यक्तियों पर मास्क ना पहनने के जुर्म में कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान किया गया और हिदायत भी दी गई कि अगर भविष्य में दोबारा बिना मास्क पहने इधर उधर टहलते मिले तो चालान के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी एक जानकारी के अनुसार जिले के अट्ठारह थाना क्षेत्रों मे बीते दो दिनो के अंदर हुए मस्काभाव से हुए चालान क्रमशः कोतवाली नगर प्रथम दिन 189 व 205, कैंट प्रथम दिन 57 व 128, अयोध्या 85,व 90 ,थाना राम जन्मभूमि प्रथम दिन 35 तथा 50 ,महिला थाना 50 तथा 57 ,थाना पुरा कलंदर प्रथम दिन 33 व 49, गोसाईगंज 42 150, महाराजगंज 139 तथा 121 ,रौनाही 115 व166, बीकापुर 42 व 25 हैदरगंज 94 व 121, तारुन 23 तथा 15 इनायतनगर 45 तथा 67 ,कुमारगंज 60 व 30, खंडासा 47 तथा 51, रुदौली 130 तथा 169 मवई 101 व 146 सहित थाना पटरंगा मे 112 तथा 25 लोगों का मास्क न
पहनने के जुर्म मे संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा चालान किया गया कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने का सबसे बड़ा हथियार सोशल डिस्टेंसिंग का विधिवत पालन करें साथ ही बगैर मास्क लगाए अपने घरों से बगैर आवश्यकता की बाहर ना निकले
No comments so far.
Be first to leave comment below.