पौधरोपण के नाम पर लाखो की निकासी ! पौधरोपण के नाम पर लाखो की निकासी !
दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार मवई / मवई विकास खंड के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की अति आवश्यक बैठक गहमा- गहमी व... पौधरोपण के नाम पर लाखो की निकासी !

दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार मवई / मवई विकास खंड के सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की अति आवश्यक बैठक गहमा- गहमी व हो -हल्ला के साथ सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने किया।बैठक में खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक,लिपिक संदीप कुमार,मुख्य लेखा अधिकारी मेंहदी हसन,वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों तथा ग्राम पंचायतों के जागरूक व्यक्तियों की उपस्थित नज़र आई
बैठक में काफी नोकझोंक तथा।गहमा गहमी के बीच सदन की कार्यवाही शुरू की गई।पिछले वर्ष के कार्य का विस्तृत ब्योरा सदन में रखते हुए अगले साल की कार्य योजना को भी ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने सबके समक्ष रखा।ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में अनुपस्थिति ग्राम विकास अधिकारियों पर जम कर
भड़ास निकाली।उन्होंने कहा जिम्मेदार अधिकारी ही जब अनुपस्थिति रहेंगे तो सदन की कार्यवाही कैसे पूरी होगी।प्रमुख ने अनुपस्थिति सचिवों पर कार्यवाही की बात कही।पिछले सत्र 2018-2019 में ब्लाक में लगभग 82 लाख का घोटाला सामने आया है जिसके आय व्यय का समुचित विवरण किसी द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका।बैठक में मौजूद वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि वन विभाग से निशुल्क पौधौ का वितरण हुआ था।लेकिन प्रत्येक ग्राम पंचायतों से पौध रोपण के नाम पर लाखो की निकासी हो गई है।जिसका कोई लेखा जोखा नही है। ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी ने इसकी भी जांच कराने की सदन में बात कही खंड शिक्षा अधिकारी मवई अरुण कुमार वर्मा ने निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों में मिलने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में बृहद जानकारियां दी जिला श्रम अधिकारी ने मजदूरी के 40 प्रकार के पंजीकरण के बारे में अवगत कराया
कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी प्रभा शंकर वर्मा ने कृषि संबंधी कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सदन को जानकारियां दी खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक नेप्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन, योजना मनरेगा, शौचालय, आदि कई महत्वपूर्ण बहु आयामी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।लगभग तीन घंटे तक चली सदन की बैठक गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हो गई।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने गांव के कार्यों का प्रस्ताव दिया।बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा मवई ,वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश, वन दरोगा नरेंद्र राव,लिपिक संदीप कुमार,मुख्य लेखा अधिकारी मेहंदीहसन,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,प्रधान तेज तिवारी,प्रधान राजेश यादव,भानू यादव,बीडीसी गिरधारी यादव सहित तमाम बीडीसी व प्रधान सहित अन्य जागरूक व्यक्ति मौजूद रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *