

परिवार की सुरक्षा की मांग
अयोध्याजिलेराज्य September 30, 2020 Times Todays 0

गोसाईगंज। सिपाही के आतंक से घर छोड़ने पर मजबूर सुरेश कुमार गुप्ता ने पुलिस महानिरीक्षक से परिवार की सुरक्षा की मांग की है । लिखे गए पत्र के अनुसार सुरेश कुमार के पिता राम पियारे चार भाई थे। जिनका अपना-अपना बटवारा हो गया था। सभी लोग अपने अपने में काबिज थे। चाचा राम दुलारे के कोई औलाद नहीं थी। उन्होंने लावारिस एक बच्ची को गोद लिया था।2016 में पूरे परिवार ने मिलकर उसकी शादी करा दी थी। शादी बाकरगंज निवासी हरिओम गुप्ता के साथ हुई थी। उनके दामाद हरिओम गुप्ता थाने के सिपाही द्वारा मिलकर मिलकर जबरदस्ती 8 फीट जमीन उसके हिस्से की मांग रहे हैं। धमकियों से परेशान होकर पूरे परिवार के साथ घर छोड़ने पर मजबूर हो गया है। पुलिस महा निरीक्षक को लिखे पत्र में सुरेश कुमार ने जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.