

कटरिया गाॅंव में निर्मित 77 निजी शौचालयों का लोकार्पण
अवर्गीकृत September 30, 2020 Times Todays News 0

एनटीपीसी लिमिटेड, टाण्डा सुपर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के तहत खुले में शौचमुक्त (ओ.डी.एफ.) गाॅव बनाने के उद्देश्य से कटरिया ग्राम में निर्मित 77 निजी शौचालयों का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के0एस0 राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी टांडा एवं विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी, टांडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) एस0एन0 पाणिग्राही, अपर महाप्रबंधक (सिविल) ए0के0 भट्टाचारजी, उप महाप्रबंधक (मा0सं0) श्रीमती मृणालिनी, प्रबंधक (मा0सं0) राजीव त्रिपाठी, उप प्रबंधक (आर एंड आर) श्री पी.वी. जनार्दनन एवं ग्राम प्रधान, कटरिया के साथ अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

कटरिया गाॅंव में निर्मित 77 निजी शौचालयों के लोकार्पण के उपरान्त परियोजना प्रमुख, श्री राव ने ग्रामवासियों से बातचीत के दौरान शौचालय के उपयोग को अपनी आदत में डालने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को भी नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करने तथा इसे साफसुथरा रखने के लिए प्रेरित करें। इसके उपरान्त परियोजना प्रमुख श्री राव एवं उप जिलाधिकारी श्री पाठक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एनटीपीसी टांडा द्वारा कटरिया गाॅंव में किये गये आधारभूत संरचना यथा-इंडिया मार्का हैंडपंप, सोलर लाइट का संस्थापन, पंचायत भवन की बाउण्ड्रीवाल आदि विकास कार्यों का अवलोकन किया। उप जिलाधिकारी, टांडा श्री पाठक ने एनटीपीसी-टांडा द्वारा कटरिया गाॅंव के समुचित विकास एवं इसे स्वच्छ बनाये रखने की दिशा में किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शौचालयों के निर्माण से ग्राम प्रधान के साथ ही ग्रामवासियों ने भी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.