

20 हजार का इनाम घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
कुशीनगरजिले September 29, 2020 Times Todays 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कसया एस. होटल के पास से वांछित अभियुक्त समसुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी मकान नं0-173 गली नं0-3 अज्जीनगर थाना सदर बलल्भगढ जनपद फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
यहाँ बता दें कि दिनांक 29.01.2019 को थाना तुर्कपट्टी अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा एक कन्टेनर ट्रक HR 38 X 6823 से 7 कुन्तल 8.650 किग्रा0 गाँजा बरामद किया गया था और अभियुक्त मौके से फरार हो गया था जिसके संबंध में मुकामी थाना पर मु0अ0स0-23/2019 धारा-8/20 एन0ड़ी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। एसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 20,000/-रु0 का पुरस्कार घोषित किया था।
पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.