

सांसद ने मृतक परिवार से मिलकर दी सांत्वना
कुशीनगरजिले September 29, 2020 Times Todays 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
सोमवार को जटहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटाई भरपुरवा टोला बेलवानीय के मुसहर परिवार की सगी बहनों ललिता उम्र 12 वर्ष व सुधा उम्र 14 वर्ष पुत्री परमा मुसहर की नदी में डूबने से मृत्यु की जानकारी मिलने पर मृतक परिवार से मिलने पहुंचे सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
साथ ही परिवार को आर्थिक मदत करते हुए हर सम्भव मदत का भरोसा दिया। जटहा बाजार निवासी मनोज मोदनवाल जो आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर लिया था ,की सूचना मिलने पर सांसद ने मृतक की पत्नि व बच्चों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। आर्थिक सहयोग करते हुए हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिलाया।ज्ञात हो कि मनोज मोदनवाल जटहा बाज़ार मे चाट बेचकर अपना गुजारा करता था।विगत दिनों आर्थिक तंगी के कारण फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।मृतक की 4 पुत्री व एक पुत्र है, मृतक परिवार में अकेले कमाऊ सदस्य था।सांसद कुशीनगर ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को दोनों मृतक आश्रित परिवार को हर प्रकार की सरकारी सहायता देने के लिए निर्देशित किया है।इस दौरान उनके साथ हियुवा के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु, प्रधान नौरंगिया संतोष तिवारी, रामानुज मिश्रा, निखिल उपाध्याय, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.