

एमएसपी को लेकर गुमराह कर रहे विपक्षी:लल्लू सिंह
अयोध्याजिलेराज्य September 29, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। भाजपा ने कृषि बिल के विषय में प्रत्येक किसान को जानकारी देने के लिए व्यापक योजना बनायी है। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक किसान से सम्पर्क स्थापित करेंगे। इसको योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा। रणनीति बनाने के लिए एक अक्टूबर की महानगर व जिला की बैठकें आयोजित होगी। कृषि बिल के लिए सम्पर्क व संवाद कार्यक्रम में सांसद, विधायक से लेकर भाजपा का प्रत्येक जनप्रतिनिधि भी शामिल होगा। उक्त बातें सांसद लल्लू सिंह ने भाजपा कार्यालय में बतायी।
उन्होने कहा कि पूरे देश में छोटे व विपक्षी दल किसानों को एमएसपी को लेकर गुमराह कर रहे है। यह वहीं पाटियां है जिन्होंने स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को कभी लागू नहीं किया। जबकि वास्तविकता यह है कि कृषि बिल से एमएसपी प्रभावित नहीं होगी।
महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा के पूर्व मंत्री भूमि अधिग्रहण को लेकर जनता को गुमराह करने में लगे है। नियमों की वजह से कुछ लोगो को दिक्कतें आ रही है। परन्तु सभी को संतुष्ट करके ही कोई कार्यवाही होगी। इसके लिए हर स्तर पर कदम भी उठाये गये है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, सह मीडिया प्रभारी अंशुमान मित्रा मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.