

अतिकुपोषित बच्चे किये गये चिन्हित
अयोध्याजिलेराज्य September 29, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाज़ार मवई/ कुपोषित व् अति कुपोषित बच्चों के पुनर्वास हेतु उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कन्वर्जेंस कमेटी की मासिक बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई।उप जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र में 397 बच्चे तथा विकास खण्ड मवई में 306 अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया है।बताया कि स्वस्थ बच्चों को हरे रंग,थोड़ा बीमार को पीले रंग व अधिक बीमार बच्चों को लाल रंग से चिन्हित किया गया है।बताया कि लाल रंग से चिन्हित अतिकुपोषित 2 बच्चों का 14 दिनों तक पुनर्वास केंद्र में मुफ्त इलाज किया जायेगा।इलाज के दौरान चौदह सौ रुपया भी दिया जायेगा।।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी,सीडीपीओ रूदौली सिद्धिदात्री तथाी डीपीओ मवई अमिता वर्मा आदि संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
दिनेश कुमार वैश्य
No comments so far.
Be first to leave comment below.