

प्रस्तावित कोयला डिपो को हटाने के लिए मांग पत्र सौंपा
अयोध्याजिलेराज्य September 29, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज ।
बिल्हर घाट रेलवे स्टेशन भूमि पर प्रस्तावित कोयला डिपो को हटाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता कालिका सिंह की अगुवाई में अशोक सिंह पुद्दन वर्मा राजेंद्र सिंह उर्फ लोधे सुनील सिंह रणधीर सिंह राकेश सिंह व श्रीनाथ के साथ 50 ग्रामीणों ने सांसद लल्लू सिंह को मांग पत्र सौंपा ।मांग पत्र में कहा गया है कि प्रसिद्ध धर्मस्थल राजा दशरथ समाधि स्थल विल्लेश्वर मंदिर तथा आसपास के दर्जनों गांव तथा दो दर्जन से अधिक स्कूलों पर कोयला डिपो के कारण पर्यावरण दूषित हो जाएगा ।जिसका विपरीत असर पड़ेगा। ग्रामीण लोग बीमारियों से त्रस्त हो जाएंगे क्योंकि यह घनी आबादी के मध्य में बन रहा है इसलिए इसे हटाया जाए। मांग पत्र में कहा गया है बिल्लेश्वर नाथ मंदिर के महात्म के कारण इस रेलवे स्टेशन का नाम बिल्हर घाट पड़ा था ।कोयला डिपो बन जाने से उसके महत्व को धक्का लगेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.