

विधायक खब्बू ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया
अयोध्याजिलेराज्य September 29, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज।
दीवाल के नीचे दबकर दलित महिला की मौत की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उप जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता पांच कर लाख रुपए आर्थिक लाभ दिलाने को कहा।थाना क्षेत्र हैदरगंज के थरियां कला के हारीपुर गांव में गत दिनों कच्चे मकान की दीवार गिरने से गांव निवासी दलित रामलाल की 35 वर्षीय पत्नी कलावती की मृत्यु दिवाल के नीचे दबने से हो गई थी। मृत्यु की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने पहुंचकर ढांढस बंधाया। और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। इसी के साथ थरिया कला निवासी प्रेम तिवारी की पत्नी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता भुइधर तिवारी, ग्राम प्रधान अशोक दूबे, सुनील सिंह सहित क्षेत्र के विभिन्न संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.