

अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग सामान हुआ राख
जिलेबस्ती September 28, 2020 Times Todays News 0

एसएन दुबे
बभनान,बस्ती।
नगर पंचायत बभनान वार्ड संख्या 10 में स्थित दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।
गौर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में स्थिति प्रेम कुमार की दुकान में बुधवार की रात करीब नौ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे उसमें रखा रजाई गद्दे सहित रुई धू-धू कर जलने लगा ।मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए भरपूर कोशिश किए पर आग की लपटों के सामने वे बेबस दिखे। बाद में बभनान चीनी मिल का पानी भरा टैंकर पहुचा तब जाकर आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगो के मुताबिक घटना में लाखों रुपए का रुई व रजाई गद्दा जलकर राख हो गया। खबर लिखे जाने तक बस्ती से पहुंचे फायर ब्रिगेड से आग बुझाया जा रहा था।मौके पर गौर थाना व चौकी प्रभारी बभनान अरविंद यादव सहित पुलिस बल मौजूद हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.