

करंट लगने से महिला की मौत ,दो अन्य झुलसे
जिलेबस्ती September 28, 2020 Times Todays News 0

एसएन दुबे
बस्ती
मुंडेरवा।सोमवार को सिकरा बरगाह निवासिनी राजमती(65)पत्नी रामसूरत लाईट आने पर स्टैड पंखे का प्लग बोर्ड में लगा रही थी।उसी दौरान उनका हाथ कटे तार से स्पर्श हो गया,जिससे वह चिल्लाने लगी।बचाव करने गये पति रामसूरत (67)वर्ष व बहु मीना (33)वर्ष चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये।ग्रामीणों की मदत से घायलों को इलाज के लिये बस्ती निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
दिवंगत महिला की तीन संतानोंं मे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।दो लड़के बाबूराम और चन्द्रशेखर है।बाबूराम घर खर्च चलाने के लिये मेहनत मजदूरी करते है और चन्द्रशेखर घर पर रह कर खेती बारी का काम-काज देखते है।घटना की सूचना मुंडेरवा पुलिस को देकर पंचनामा भरवा कर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.