

पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया
अयोध्याजिलेराज्य September 28, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज। पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है
पूरा बाजार अयोध्या निवासी ह्रदय रोग पीड़िता का इलाज ऑपरेशन लखनऊ के लारी संजय गांधी आयुष संस्थान में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तो हो गयाकिंतु दुबारा के परीक्षण तथा उपचार के लिए पैसा आड़े आ रहा था। ऐसे में पूरा बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह को जानकारी होने पर उन्होंने पीड़ित महिला को अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग देकर मानवीय परिचय दिया। उन्होंने बताया कि आगे भी जो खर्च आएगा उसमें कोई कमी नहीं होने पाएगी। ज्ञात हो कि लखपत पत्नी रामअवतार निषाद 45 वर्ष निवासी पुनाहद को चौकी पूरा बाजार हृदय रोग से पीड़ित हैं
No comments so far.
Be first to leave comment below.