एनटीपीसी ने जिलाधिकारी को सौपा 10 लाख का चेक एवं 340 पीपीई किट्स एनटीपीसी ने जिलाधिकारी को सौपा 10 लाख का चेक एवं 340 पीपीई किट्स
एनटीपीसी-टांडा द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए निर्बाध बिजली उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ ही जिलें में कोविड-19 के... एनटीपीसी ने जिलाधिकारी को सौपा 10 लाख का चेक एवं 340 पीपीई किट्स


एनटीपीसी-टांडा द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए निर्बाध बिजली उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ ही जिलें में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विविध प्रयास निरंतर किया जा रहा है।
इसी क्रम में नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख श्री के.एस.राव ने रुपये 10 लाख का चेक एवं जिले के कोरोना वारियर्स हेतु 340 अदद पी0पी0ई0किट्स जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर राकेश कुमार मिश्र को प्रदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महामारी के इस दौर में एनटीपीसी-टांडा प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश में लाॅकडाउन घोषित किए जाने के उपरान्त एनटीपीसी टांडा द्वारा जिस तरह आसपास के जरूरतमंद लोगों के साथ ही जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग दिए जाने की पहल की गयी, यह उसकी समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता का परिचायक है।

बताते चलें कि इसके पूर्व भी एनटीपीसी-टांडा द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, तहसील-टांडा तथा परियोजना के आसपास के गाॅंवों को प्रचुर मात्रा में फेसमास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराये गये हैं। इसके अलावा परियोजना के आसपास के गाॅंवों के निर्बल वर्ग परिवारों को सहायतास्वरूप राशन, फेसमास्क, हैंडवाश साबुन तथा सेनेटाइजर वितरित किए गये हैं। इसके साथ ही आसपास के गावों को संक्रमण से बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव, सेनेटाइजेशन तथा चूनाकारी का कार्य कराया गया है। जिलाधिकारी को सहायतार्थ धनराशि एवं पीपीई किट्स सौंपने के अवसर पर अम्बेडकरनगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डा. पंकज कुमार वर्मा, प्रभारी जिला चिकित्साधिकारी डा0 पासवान, एनटीपीसी टांडा के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एस.एन.पाणिग्राही, उप महाप्रबंधक (मा.संसा.) श्री परवेज खान, उप महाप्रबंधक (मा.संसा.) श्रीमती मृणालिनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक (मा.संसा.-सी.एस.आर एवं जनसंपर्क) राजीव त्रिपाठी ने किया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *