

तीनों थाना क्षेत्रों पर आई मात्र 9 शिकायतें
अयोध्याजिलेराज्य September 28, 2020 Times Todays News 0

दिनेशकुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
रूदौली सर्किल के तीनों थानों के मुख्यालयो पर आयोजित समाधान दिवस में कुल 9 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है।उप जिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने बताया कि कोतवाली रुदौली में आयोजित समाधान दिवस में चार शिकायतें दर्ज की गई जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर शेष के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम का गठन कर दिया गया है।कोतवाली रूदौली में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत यादव,राजस्व निरीक्षक रामकेवल यादव,विश्वनाथसिंह,अनुपम वर्मा,उप निरीक्षक राम खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष मवई रामकिशन राना ने बताया कि थाना मवई पर आयोजित समाधान दिवस में 3 शिकायतें दर्ज की गई।जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष एक शिकायत के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है
थाना मवई मुख्यालय पर आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय से आये राजस्व कर्मी क्रमशः हल्का लेखपाल भवानीपुर नक्छेद जी ,हल्का लेखपाल रेछ
शिव सरन आदि लेखपाल तथा उपनिरीक्षक राम चेत यादव व थाना मवई के अन्य उप निरीक्षक सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।वहीँ थानाध्यक्ष पटरंगा रतन कुमार शर्मा ने बताया कि कुल दो शिकायतें दर्ज की गई जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष एक शिकायत के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है।जिनके द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण व जांच के उपरांत समस्या का यथोचित निवारण किया जाएगा
No comments so far.
Be first to leave comment below.