

ससुर पर छेड़खानी का आरोप
अयोध्याजिलेराज्य September 28, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
रूदौली सर्किल के मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली में एक बहू ने अपने ससुर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने बहू की तहरीर पर ससुर के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा पति के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
थाना मवई के ग्राम बरौली की एक विवाहिता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पति कानपुर में रहते हैं।घर पर वह अपने ससुर के साथ रह रही थी।तहरीर में कहा है कि उसके ससुर अलीहसन ने अकेली देखकर छेड़खानी करना शुरू किया।जब विवाहिता ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उन्होंने मुझे गाली देते हुए मारना शुरू किया।अपने पति से जब इसकी शिकायत की तो पति इकबाल घर आने के बाद अपने पिता के साथ मिलकर मारना शुरू कर दिया।विवाहिता ने मवई थाना पहुंच कर अपने ससुर व पति के विरुद्ध तहरीर दी।थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि ससुर अलीहसन के विरुद्ध छेड़खानी तथा पति के विरुद्ध मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।मामले की जाँच की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.