

एकात्म मानववाद के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय: डॉक्टर पूनम राय
अम्बेडकर नगरजिले September 26, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी अंबेडकर नगर
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका एवं समाज सेविका डॉक्टर पूनम राय ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता थे, उनका लक्ष्य था कि समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद होनी चाहिए और देश के विकास का उस व्यक्ति के विकास से आकलन करना चाहिए। डॉक्टर पूनम राय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर अपना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का कार्यालय रामनगर में स्थापित किया । कार्यालय का उद्घाटन संयुक्त रुप से जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा एवं आलापुर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनीता कमल द्वारा किया गया । डॉक्टर पूनम राय जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरित होकर अपने कार्यालय के उद्घाटन के दिन और पंडित जी के जन्मदिन के दिन गरीब और अति पिछड़े लोगों को अंग वस्त्र एवं खाद्य पदार्थ देकर सही मायने में पंडित जी के जन्मदिन को सार्थक बनाया उपस्थित सभी लोगों को यह संदेश दिया कि सबको ऐसे प्रेरणा दाई कार्य करने चाहिए ।विधानसभा के सभी प्रमुख लोगों ने इस कार्य की सराहना किया इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जमुना प्रसाद चतुर्वेदी शिवपूजन वर्मा पूर्व विधायक जयराम विमल ,दशरथ यादव, जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह सुरेश कनौजिया महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेमशीला यादव जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडे महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष अंबिका जायसवाल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की उपमा पांडे मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद जयसवाल महेंद्र प्रताप वर्मा अजय पांडे ,कृष्ण भगवान पांडे, कमल दुबे ,सुनीत द्विवेदी ,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम और ढेर सारे कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.