

तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण हेतु माध्यमिक संघ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
अम्बेडकर नगरजिले September 26, 2020 Times Todays News 0

हिमांशु तिवारी
अम्बेडकरनगर
वर्ष 2000 के पश्चात नियुक्त एवम कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को बेरोजगारी से बचाने के हेतु रेगुलर करने के निमित्त माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकर नगर ने आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अभिषेक वर्मा को दिया।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के चलते वर्ष 2000 के पश्चात नियुक्त एवम कार्यरत तदर्थशिक्षकों की सेवा सुरक्षा पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।जिसके चलते हजारों तदर्थ शिक्षकों के समक्ष रोजी रोटी का खतरा व्याप्त हो गया है।
इस बाबत आज दिए गए ज्ञापन में संघ ने मुख्यमंत्री से उदारतापूर्वक ऐसे शिक्षकों की सेवाओं को विनियमित करने की अपील सहित मांग की है।प्रभारी जिविनि के अनुसार मांगपत्र को आज ही जरिये ईमेल माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा।
मांगपत्र के अलावा संघ ने 8 सूत्रीय समस्याओं से सम्बंधित पत्र भी आज ही सम्बन्धित अधिकारी को देते हुए वार्ता की।नाउ सांडा के शिक्षक रामकमल के चयन वेतनमान प्रकरण और इंदईपुर के कर्मचारियों को समय वेतनमान स्वीकृत करने पर संघ ने अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शेष लम्बित समस्याओं को भी 15 दिन में समाधान करने का अनुरोध किया है।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष उदयराज मिश्र,कार्यकारी अध्यक्ष श्रीप्रकाश त्रिपाठी,जिलामंत्री देवेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष रामकमल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामपाल पांडेय सहित अनेक शिक्षक नेता व पदाधिकारी सम्मिलित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.