

वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा
अयोध्याजिलेराज्य September 26, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या। उमापुर तिराहे से एक वांछित अपराधी को पकड़ने में मवई पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।पकड़े गए युवक के विरूद्ध मवई थाने में पहले से कई आपराधिक अपराध पंजीकृत हैं
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए उमापुर तिराहे पर खड़ा हुआ किसी का इंतजार कर रहा है मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना के आधर पर मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना आरक्षी सुशील सिंह, नरेंद्र कुमार यादव,अजय यादव व अरुण यादव के साथ तत्काल उमापुर तिराहे पहुंचे और वांछित अपराधी की घेराबंदी कर दी।पुलिस की घेराबंदी देख वांछित अपराधी ने भागने का प्रयास किया। जो असफल रहा थाना अध्यक्ष मवई रामकिशन राना की तेजतर्रार पुलिस टीम ने दौड़ा कर अपराधिक व्यक्त को पकड़ लिया।थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त योगेश सिंह उर्फ योगी पुत्र सभाजीत सिंह ग्राम भाई पुर इब्राहिम पुर थाना रौनाही का रहने वाला है।उसके विरूद्ध मवई थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त अमेठी जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उमापुर तिराहे पर अपने साथी का इंतजार कर रहा था।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरूद्ध
मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.