

बद से बदतर है पिच मार्ग की हालत
अयोध्याजिलेराज्य September 26, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
रुदौली से रेछ घाट पिच मार्ग पर स्थित भक्तनगर चौराहा से एक संपर्क मार्ग ग्राम पारा पहाड़पुर के लिए गया है इसकी अनुमानित लंबाई 4 किलोमीटर बताई गई इस मार्ग का निर्माण कार्य एक दशक पूर्व संबंधित विभाग व उनके ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से कराई गई थी जिसका जीता जागता प्रमाण यह है कि मार्ग पर मौजूदा समय साधन से कौन कहे पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है उक्त मार्ग पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हैं जिनमें एकत्र कीचड़ युक्त गंदा पानी में गिर कर अब तक 2 दर्जन से अधिक साइकिल सवार व दुपहिया वाहन चालक जख्मी हो गए हैं आखिर संबंधित विभाग के आला अफसर कितने बड़े हादसे के इंतजार में हैं ? ग्राम वासियों द्वारा उक्त मार्ग की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार हेतु कई बार क्षेत्रीयप्रतिनिधि व तहसील मुख्यालय पर
प्रार्थना पत्र देकर मांग की गई परंतु मार्ग की मरम्मत कराने को कौन कहे अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा मौके पर जाने की जहमत नहीं उठाई गई

बताते चलें की पारा पहाड़पुर गोगौरा मुराई का पुरवा इसके अलावा लोहरास का पुरवा ,अमराई गांव के युवक/ ग्रामीण जन भक्त नगर चौराहे पर गृहस्थी की उपयोग हेतु सामग्री क्रय करने हेतु आते हैं परन्तु उक्त पिच मार्ग की हालत खरब होने के कारण आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
No comments so far.
Be first to leave comment below.