

प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर खुशी
अयोध्याजिले September 26, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या। समाजसेवी हनुमान सोनी के नेतृत्व में भीटी तिराहे पर नगर पंचायत सभासद सुदीप मोदनवाल के दुकान पर अपने दर्जनों साथियों के साथ कसौधन समाज के उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री बनाए जाने की खुशी में पवन कसौधन को माला पहनाकर चांंदी स्मृति चिन्ह देेकर भव्य स्वागत किया। समाज को मार्गदर्शन देते हुए पवन कसौधन ने कहा कि हमें सर्व समाज को एकजुट करना होगा, ताकि समाज मजबूत हो। अंत में समाजसेवी सोनी ने कहा एकजुटता से समाजहित में काम करने से मजबूत होगा समाज । इस अवसर नगर पंचायत सभासद प्रशांत गुप्ता सुदीप मोदनवाल नन्कू भाई फल वाले हैप्पी तिवारी नवाब कसौधन गिराऊ कसौधन मोहित कसौधन निरंकार कसौधन नंदू मोदनवाल जितेंद्र कसौधन हीरालाल कसौधन गणेश सोनी मोहम्मद इसरार राम मूरत कसौधन सहित आदि दर्जनों लोग स्वागत माला पहनाकर स्वागत किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.