

आठ माह से फरार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य September 25, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजरा मवई अयोध्या
पटरंगा थाना क्षेत्र की पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह नाशिका (नाक )कटाई कांड में फरार चल रहे पांचों अभियुक्तों को पटरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उक्त मामला रुदौली सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पसिन पुरवा मजरे खण्डपीपरा गांव का है।जहां गत 27 जनवरी 2020 की देर रात
कुछ दबंग किस्म के सामंत शाहियो ने प्रेमी व प्रेमिका की नाक काटकर तालिबानी अंदाज में सजा दी गई थी।
बताते चले कि पासिन पुरवा मजरे खण्डपिपरा गांव में 27 जनवरी की देर रात पांच बच्चों की मां के साथ उसके प्रेमी को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया था।दोनों प्रेमी प्रेमिका को पकडकर पहले परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर पीटा।फिर हाथ पैर बांधकर दोनों की नशिका ( नाक) काट दिया।परिजनों व ग्रामीणों द्वारा दी गई तालिबानी सजा की जानकारी जब पुलिस को हुई तो तत्कालीन थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच खून से लथपथ दोनों युगल प्रेमी को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वर्तमान पटरंगा थाना अध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि नाक काटने के मामले में अभियुक्त बने नौ लोगों में से चार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है तथा ।मामले में फरार चल रहे पांचों अभियुक्तों में क्रमश सुखराम रावत उर्फ सुक्खे पुत्र रामसमुझ रावत, खुशीराम रावत उर्फ जुल्मे पुत्र रामसमुझ रावत,रत्नेश रावत उर्फ लल्लन पुत्र रामसुरेश रावत उर्फ सुरेश,प्रदीप रावत पुत्र स्व0 शत्रुधन लाल रावत,देशराज रावत उर्फ नट्टू पुत्र रामकरन रावत को गिरफ्तार
संबंधित अभिलेखों को पूर्ति करने के उपरांत जेल भेज दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.