

मनाया गया मीना का जन्म दिवस
अयोध्याजिलेराज्य September 25, 2020 Times Todays 0

बाबा बाजार मवई अयोध्या
मवई विकास खंड के अंतर्गत बहुचर्चित स्थान बाबा बाजार में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर के परिसर में कल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार साहसी बच्ची मीना का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास एवं खुशनुमा माहौल में मनाया गया इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा केक मंगाकर विधिक ढंग से सारी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जन्मदिन का कार्यक्रम मनाया गया
मीना बच्ची का किरदार विद्यालय में शिक्षारत कक्षा आठ की छात्रा शिवानी ने निभाया इसी बच्चे ने केक को काटकर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने हाथों केक खिलाया तथा उपस्थित विद्यालय परिवार के लोगों ने उक्त बच्ची को बड़े प्यार दुलार के साथ केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं तथा चिरंजीव होने का आशीर्वाद दिया इस मौके पर मीना सुगम कर्ता श्रीमती इंद्रावती ने जन्मदिन समारोह में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा,स्वास्थ्य, पोषण, जल एवं स्वच्छता केप्रतिजागरूकता, विश्वास में अपनापन आत्म सम्मान ,व्यक्तित्व का विकास व सभी प्रकार के सहयोग की भावना सबके जिहन मे होनी चाहिए सुगम कर्ता इन्द्रावती ने कहा कि मीना एक ऐसी बच्ची है जिसमें उत्साह, उमंग ,सहानुभूति की भावना अपनापन, मानवता दूसरे की मदद करने की भावना से परिपूर्ण है सभी बच्चों को मीना की अच्छाइयों से प्रेरणा लेनी चाहिए इस मौके पर बच्चों द्वारा ज्ञानवर्धक कहानियां सुनाई गई तथा शिक्षारत बच्चों द्वारा अपनी अपनी प्रतिभा को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उजागर किया गया मीना के जन्मदिन कार्यक्रम समारोह में विद्यालय प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खां उर्फ शब्बू ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद यादव उर्फ मुन्ना लाल व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश प्रजापति ,अध्यापक सुशील कुमार पांडे पवन कुमार कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डेन बिन्दु, शिक्षिका शिखा सिंह, सबीना खातून, विवेक कुमार ,श्वेता श्रीवास्तव सहित विद्यालय परिवार के अन्य सद्स्य मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.