

बारिश से धराशाई हो गयी फसल
अयोध्याजिलेराज्य September 25, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। मूसलाधार बारिश ने तेज हवा के बीच किसानों की लहलहाती फसल गन्ना धान की ऐसी तबाही मचाई कि फसल धाराशाई हो गयी।कड़ी मेहनत के साथ ब्लेक मे मंहगी खाद निजी पम्पिगं सेट से सिचाई के बाद अचानक मची तबाही ने किसानों की कमर तोड़ दिया है। किसानों को भारी क्षति होने से परिवार का भरण पोषण करने के लिए प्रश्न चिंह खड़ा कर दिया है ।
सोहावल तहसील क्षेत्र के बडागांव डेरामूसी कोटडीह सरैया अलीगंज के किसानों की गन्ना धान की फसल शाम से ही खेत में गिरना शुरू हो गयी।बरसेंडी गांव, अवधेश नगर,सीबार,.की सड़क पर जलभराव की स्थिति से आवागमन बाधित रहा।गोड़वा फीडर क्षेत्र के गांव की लाइनों पर पर पेड़ गिर जाने से अवर अभियंता ज्ञान चंद विश्वकर्मा संविदा कर्मियों के साथ सप्लाई व्यवस्था का सुधार करते रहे।जिससे दोपहर तक सप्लाई सुचारु रुप से शुरू कराने में सफलता पायी। इस दौरान ब्राड बैंड इंटरनेट सेवायें बाधित होने से बैकों में खातेदारों की भारी भरकम भीड़ देखी गयीजो अपने धन की जमा निकासी के लिए आयी रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.