

पंचायत भवन को लेकर तकरार तेज
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य September 25, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
अंबेडकरनगर- ग्रामीणों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र मामला अंबेडकर नगर जिले के रामनगर विकासखंड क्षेत्र के रामकोला गांव का है जहां पंचायत भवन को लेकर 2 गांव के बीच तकरार तेज है जिसमें पेच सदस्यों को लेकर फंसा हुआ है ग्राम सभा में कुल 11 सदस्य हैं 7 सदस्य पंचायत भवन रामकोला में बनाए जाने के पक्ष में हैं बल्कि 4 सदस्य पक्ष में नहीं है जिनको लेकर आए दिन उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र दोनों पक्षों द्वारा दिया जा रहा है दूसरा प्रस्ताव पंचायत भवन बनने को लेकर तहसीलदार आलापुर के माध्यम से ब्लॉक तक अग्रेषित कर दिया गया है और पंचायत भवन गाटा संख्या 178 ग्रामसभा रामकोला में बनने के लिए प्रधान प्रतिनिधि द्वारा साफ सफाई भी करवाई जा चुकी है किंतु आए दिन 4 सदस्य उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर भ्रमित करते रहते हैं जिसे ग्राम रामकोला के ग्रामीणों ने सदस्यों सहित मुख्यमंत्री के पोर्टल शिकायत किया है और मांग किया है की पंचायत भवन जल्द से जल्द ग्रामसभा रामकोला के रामकोला बंजर भूमि घाटा संख्या 178 पर बनवाया जाए, शिकायत करने में राजपति यादव, रमापति यादव ,राजमणि यादव ,दीपू यादव, शिवदास ,रमेश ,विक्रम, चंद्रभान, राम प्रसाद राम लखन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है
No comments so far.
Be first to leave comment below.