

मूसलाधार बारिश से गली मोहल्ले हुए लबालब, घरों व दुकानों में घुसा पानी
कुशीनगरजिले September 24, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
सेवरही उपनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए झमाझम बारिश के चलते पूरा क्षेत्र पानी पानी दिखा पूरा क्षेत्र पानी पानी दिखा। तेज बारिश के चलते नाले व सड़क पूरी तरह से लबालब हो गये। जिसके चलते पटरी दुकानदारों व ठेला, रिक्शा एवं खोमचा वालों सहित श्रमिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को तमाम तरह की परेशानियां उठानी पड़ी।
सेवरही कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में
बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह से ही लगातार हो रहे झमाझम बारिश से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गयी है । नगर पंचायत सेवरही के मुख्य मार्ग सहित वार्डो के गली मोहल्लों में सड़क व नाली एक समान हो चले। तेज़ बारिश व पानी के बहाव से लोगों के सड़क लेबल में बने घरों एवं दुकानों में पानी घुसने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कस्बे के दर्जनों दुकानों एवं गोदामों में पानी घुसने से रखे सामान भीग कर खराब हो गये। वही गुरुवार को पूरे दिन मूसलाधार बारिश से पटरी दुकानदारों व ठेला, रिक्शा एवं खोमचा वालों सहित दिहाड़ी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लबालब पानी जमा हो गया वही कच्ची सड़कों पर गड्ढो में पानी भर गया फिसलन की वजह से राहगीरों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के चलते होने वाली परेशानियों को देख कस्बा वासियों में मुख्य रूप से समाजसेवी मायाशंकर निर्गुणायत, वरिष्ठ इंका नेता शाकिर अली, कृष्ण मुरारी तिवारी, दवा संघ अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, पूर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल, हियुवा नेता रमेश व्याहुत, सुखदेव रौनियार, इंजी. अजय गुप्ता, सिकन्दर अली, धर्मनाथ चौरसिया, हबीबुल्लाह हाशमी, विशाल मोदनवाल, सन्तोष जायसवाल, जगत मद्देशिया, सगीर अहमद, सन्तोष मोदनवाल, विवेक चौरसिया, जितेन्द्र मोहन श्रीवास्तव, रिंकू वर्मा आदि तमाम लोगो ने नगर पंचायत कार्यालय से कस्बे के मुख्य मार्ग सहित वार्डो के गली मोहल्ले के नालों को सफाई करा जलनिकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.