

बीस घंटे से ठप है विद्दुत आपूर्ति,उपभोक्ता परेशान
अयोध्याजिलेराज्य September 24, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
आलापुर अम्बेडकर नगर/ रामनगर विद्दुत उपकेन्द्र परिसर में काफी जलभराव के कारण बीते बीस घंटे से सैकड़ों गांवों की विद्दुत आपूर्ति ठप पड़ी है जिसके चलते उपभोक्ता काफी परेशान हैं तथा उपभोक्ताओं मे जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है सिर्फ तहसील फीडर की ही आपूर्ति बहाल की गई है।विडंबना है कि जलभराव की समस्या भी कोई नई नहीं है लेकिन पहले से जलनिकासी के इंतजाम नहीं किए जा सके जिसके कारण हल्की सी बारिश में भी जलभराव के कारण आपूर्ति ठप कर दी जाती है यदि शीघ्र जलनिकासी का समुचित प्रबन्ध नहीं हुआ तो अगले कई घंटे भी विद्दुत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाएगी।उपभोक्ताओं ने अविलंब जलनिकासी कर विद्दुत आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग किया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.