

यूनिफॉर्म व मास्क वितरित
अयोध्याजिलेराज्य September 24, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई / शिक्षा क्षेत्र मवई केअधीनस्थ ग्राम पंचायत सैमसी के अंतर्गत रामपुर गोदारा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विधायक रामचंद्र यादव के पुत्र आलोक चंद्र यादव के द्वारा विद्यालय के बच्चों को निशुल्क मिलने वाला नव परिधान (यूनिफॉर्म) व मास्क का वितरण किया गया यूनिफॉर्म वा मास्क पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी छलकती नजर आई आलोक चंद्र यादव ने विद्यालय मे नव परिधान (वस्त्र ) वितरण कार्यक्रम ले मौजूद बच्चों अभिभावकों जागरूक व्यक्तियों के शिवा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा विकास की वह कुंजी है जिसके द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाओं का ताला बड़ी आसानी से खोला जा सकता है ये बच्चे इस विद्यालय से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्ति के उपरांत देश मे बिभिनं छोटे पदो से लेकर शीर्ष पद तक यह बच्चे श्रेष्ठ ज्ञानार्जन करके पहुंच सकते हैं इसमें तनिक भी संदेह नहीं है उन्होंने कहां कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आप तक पहुँचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है इस मौके पर आलोक चंद्र यादव के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मल शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी मवई अरुण कुमार वर्मा विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिका युवा नेता विकास यादव हरिओम यादव अभिषेक कुमार सहित ग्राम पंचायत के ग्रामीण व जागरूक लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.